बागपत में ‘I LOVE MOHAMMAD’बाइक चालान पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:पुलिस ने गलत नंबर प्लेट, अवैध पार्किंग को बताया कार्रवाई का कारण

बागपत में ‘I LOVE MOHAMMAD’ लिखी बाइक का चालान करने के मामले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब बाइक मालिक ने चालान का विरोध करते हुए एक वीडियो वायरल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गरमा गया। जानकारी के अनुसार, बागपत में एक युवक की बाइक पर ‘I LOVE MOHAMMAD’ लिखा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने इस बाइक का 7500 रुपए का चालान कर दिया। बाइक मालिक ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी और सवाल उठने लगे कि क्या वाकई ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने पर चालान हुआ है। विवाद बढ़ता देख बागपत पुलिस हरकत में आई और देर शाम अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्पष्टीकरण दिया। पुलिस ने दावा किया कि चालान ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने की वजह से नहीं, बल्कि नंबर प्लेट में गड़बड़ी और गलत पार्किंग के कारण किया गया था। मामले के सुर्खियों में आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बागपत पुलिस ने इस विवादित चालान की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं; कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही बता रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e78t3lu