बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 1.42 लाख लूटे:लखनऊ में झपट्टा मारकर हुए फरार, पीड़ित बाइक से गिर चोटिल हुआ
लखनऊ के बाजारखाला इलाके में शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को निशाना बनाया। कल्याण मंडप के पास बदमाश झपट्टा मारकर 1.42 लाख रुपए से भरा बैग लूट ले गए। लूट के दौरान एजेंट बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े, जिससे घायल हो गए। राजाजीपुरम सपना कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सिंह एयरटेल पेमेंट बैंक में कलेक्शन एजेंट हैं। शुक्रवार रात वह कंपनी का पैसा कलेक्ट कर मोतीझील की ओर जा रहे थे। बैग बाइक के हैंडल पर टंगा हुआ था। तहरीर पर मुकदमा दर्ज रात करीब आठ बजे जैसे ही वह कल्याण मंडप के पास पहुंचे, पीछे से आए बदमाशों ने बैग लपक लिया। झटके में अरुण सड़क पर गिर गए। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे इंस्पेक्टर बाजारखाला ने बताया कि बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply