बांदा में सड़क हादसे में युवक की मौत:ई-रिक्शा से टकराई बाइक, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव के पास सोमवार शाम एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बाइक सवार अजय निषाद ई-रिक्शा से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मरका थाना क्षेत्र के बैरफ गांव निवासी अजय निषाद पुत्र गयाचरण निषाद सोमवार को अपने बहनोई को बबेरू छोड़ने के बाद घर लौट रहा था। पतवन गांव के समीप उसकी बाइक एक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे की सूचना पर राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। सोमवार रात करीब 8 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया। पोस्टमार्टम मंगलवार दोपहर को कराया जाएगा। मृतक के साले शिवाकांत ने बताया कि पतवन गांव के पास ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हुई थी। एंबुलेंस से अस्पताल लाए जाने के बाद इलाज के दौरान अजय की मृत्यु हो गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S3OVlU8
Leave a Reply