बांदा में बेटे ने पिता की हत्या की:नशे में घर आने पर विवाद हुआ, हंसिया से हमला किया
बांदा जिले में एक बेटे ने घरेलू विवाद के बाद अपने पिता की हंसिया से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में हुई। पुलिस ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, अनिल (20) शराब पीकर घर आया था। इसी दौरान उसका अपने पिता बब्बू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अनिल ने धारदार हंसिया से अपने पिता पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बब्बू को तुरंत जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटा अनिल को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक बब्बू के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो गुजरात में नौकरी करते हैं। इस मामले में DSP कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया की थाना गिरवां क्षेत्रार्गत ग्राम काजीपुर में पिता पुत्र के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुत्र द्वारा पिता पर हसिया से हमला कर दिया गया।पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । आरोपी पुत्र पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hTQ341Y
Leave a Reply