बांदा में दो बाइकों की टक्कर:एक युवक की मौत, 4 की हालत गंभीर; जिला अस्पताल रेफर

बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गुरौली सपहाई गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पेट्रोल पंप के पास करीब 11 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिपरगंवा थाना तिंदवारी निवासी 20 वर्षीय शिवशरण की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में पिपरगंवा निवासी 30 वर्षीय माता शरण और जौहरपुर थाना तिंदवारी निवासी 16 वर्षीय लवकुश शामिल हैं। दूसरी बाइक पर सवार थाना सरधुवां के विलास गांव के निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह और 22 वर्षीय रोशन भी घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले जाया गया। डॉक्टरों ने शिवशरण को मृत घोषित कर दिया। अन्य चारों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजेंद्र सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजन बेहद दुखी हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर