बांदा में दिव्यांग की सर्पदंश से मौत:खाना बनाते समय जहरीले सांप ने काटा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव में बुधवार दोपहर एक दिव्यांग व्यक्ति की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। 52 वर्षीय नथुवा वर्मा अपने घर पर खाना बना रहे थे, तभी यह घटना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा है। जानकारी के अनुसार, भदेहदू गांव निवासी नथुवा वर्मा (पुत्र कीर्ति प्रसाद) बुधवार दोपहर करीब 52 वर्ष की आयु में अपने घर पर अकेले खाना बना रहे थे। इसी दौरान उनके पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। घर में कोई और मौजूद न होने के कारण वह दर्द से तड़पते रहे। कुछ समय बाद उनका नाबालिग बेटा मुकेश घर पहुंचा। उसने अपने पिता को तड़पता देख आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। हालांकि, जब तक पड़ोसी वहां पहुंचते, तब तक नथुवा वर्मा की मौत हो चुकी थी। इस खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/stBTvfe
Leave a Reply