बांदा में ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत में चाचा-भतीजों की मौत:निमंत्रण जा रहे थे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने रौंदा, चालक मौके से फरार
बांदा में ट्रैक्टर और बाइक की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना कमासिन दादौमार्ग पर रविवार देर शाम करीब 8 बजे हुई। तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन युवकों को रौंदा बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में रविवार देर शाम करीब 8 बजे चाचा अपने दोनों भतीजों के साथ बाइक से कमासिन की तरफ से ग्राम बीरा निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे, तभी दादों की तरफ से मोरम लदी टैक्टर ट्राली से भीषण भीड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कमासिन-दादौ मार्ग पर स्थित महाविद्यालय के सामने हुई। सड़क हादसे में मृतकों की पहचान बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम परसोली निवासी राम प्रताप यादव (55), उनके भतीजे रामजस यादव (21) और सुरेश यादव (22) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कमासिन थाने के उपनिरीक्षक जाबिर खान और पीआरबी के राजधर यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बिना हेलमेट एक ही बाइक पर तीनों युवक थे सवार पुलिस के अनुसार, तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इससे टक्कर के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं, जो जानलेवा साबित हुईं। घटना की सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम यादव परसौली का बयान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम यादव परसौली ने बताया कि दोनों भतीजे सूरत में रहकर कमाई करते थे। तीन दिन पहले ये सूरत से घर दीपावली में मवन रहकर दीवारी नृत्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे, लेकिन कल बीरा गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने बताया कि पछौहां गांव के पास टैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में एम्बुलेंस के माध्यम से सामादायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक परसौली गांव के निवासी हैं जो रिश्ते में चाचा और भतीजे है। बीरा गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे।टैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है, हालांकि चालक अभी भी फरार है पुलिस तलाश कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v9CanYq
Leave a Reply