बांकेबिहारी में कमेटी और सेवायतों में सामंजस्य का दिखा अभाव:नहीं हुए भक्तों को श्रृंगार आरती के दर्शन,जगमोहन में लगाया था शरद पूर्णिमा के लिए सिंहासन

बांके बिहारी मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी और सेवायतों में सामंजस्य बनता दिखाई नहीं दे रहा। यह देखने को मिला सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली श्रृंगार आरती के दौरान। बांके बिहारी मंदिर में होने वाली श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पट नहीं खुले। जिसकी बजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के बाहर आधा घंटे तक खड़े रहे। यह था विवाद शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रृंगार भोग के सेवायत गौरव गोस्वामी का कहना था कि भगवान चंद्रमा की रोशनी में शाम के समय जगमोहन में विराजमान होते हैं। क्योंकि शाम को निकलने वाले चन्द्रमा की रोशनी उन पर पड़े। इसके साथ ही भगवान ने शरद पूर्णिमा की रात को ही महारास किया था। वहीं कमेटी सुबह से भगवान को गर्भ गृह से बाहर जगमोहन में विराजमान करना चाहती थी। इसी को लेकर विवाद था। जगमोहन में लगाए सिंहासन शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला चांदी का सिंहासन और सखियां सुबह ही जगमोहन में लगा दिए गए। जिसके कारण गर्भ गृह में विराजमान भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन भक्तों को नहीं हो रहे थे। श्रृंगार भोग सेवायत गौरव गोस्वामी ने गर्भ गृह में ही भगवान को विराजमान कर श्रृंगार आरती की। जिसके कारण भक्तों को भगवान के श्रृंगार भोग आरती के दर्शन नहीं हुए। श्रृंगार भोग के बाद जगमोहन में किया भगवान को विराजमान श्रृंगार भोग आरती होने के बाद जब सेवा बदली और सेवायत फ्रैंकी गोस्वामी राजभोग सेवा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने भगवान को गर्भ गृह से बहार जगमोहन में लगाए गए सिंहासन पर विराजमान किया और भक्तों के लिए पट खोले। तब जाकर भगवान के भक्तों को दर्शन हुए। 40 मिनट का लगा समय श्रृंगार आरती के गर्भ गृह में होने और राजभोग दर्शन के लिए भगवान को जगमोहन में लाने की प्रक्रिया के दौरान करीब 40 मिनट का समय लगा। जिसके कारण मंदिर के पट भक्तों के लिए 40 मिनट तक बंद रहे। मंदिर के पट जहां 7:45 पर खुलते थे वह सुबह 8: 25 पर खुले। कमेटी से किया था निवेदन इस विवाद को लेकर सेवायत गौरव गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने तो पहले ही कमेटी से लिखित में निवेदन किया था कि श्रृंगार आरती के दौरान जगमोहन में सिंहासन न लगाया जाए। भक्तों के लिए पट बंद रहने के सवाल पर कहा कि वह गर्भ गृह में थे उनको नहीं पता।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tdXLNQp