बहराइच में सरयू नहर गेट बंद होने से डॉल्फिन फंसी:विश्व डॉल्फिन दिवस पर रेस्क्यू जारी, बैराज की तरफ भगा रही थी टीम

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत सरयू नहर में एक डॉल्फिन कम पानी के बीच फंसी पाई गई है। यह घटना चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के पास हुई। विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम डॉल्फिन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौंड ने शनिवार शाम से ही वन कर्मियों की एक टीम मौके पर तैनात कर दी थी। रविवार सुबह वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने नाव से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने डॉल्फिन को बैराज की ओर भगाने का प्रयास किया, लेकिन नहर में पानी कम होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि दो दिन पहले बैराज पर सरयू नहर के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। इसके कारण नहर में पानी का स्तर कम हो गया, जिससे डॉल्फिन फंस गई। हसन ने आगे बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है। आज विश्व डॉल्फिन दिवस होने के कारण डॉल्फिन को सुरक्षित निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रेस्क्यू टीम में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के फील्ड सहायक मंसूर अली, वन दरोगा अवनीश, वन रक्षक अब्दुल सलाम, अन्नु शुक्ला, लक्ष्मन, गुलाम अहमद और कामता प्रसाद सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hvLOIpM