बहराइच में भेड़िए ने 5 पर हमला किया:एक महिला और चार बच्चे घायल, एक लखनऊ रेफर
बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भेड़िए ने एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया। इन हमलों में एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है। इन हमलों में अब तक चार मासूमों सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा कर इन्हें पकड़ने या शूट करने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन हमले जारी हैं। शनिवार को भोर से लेकर शाम तक मंझारा तौकली इलाके के पांच अलग-अलग मजरों में ये हमले हुए। सुबह तीन बजे बलराज पुरवा में लाल जी की पत्नी दुर्गावती (40) पर सोते समय हमला किया गया। इसके बाद बहराइचन पुरवा में मेनका (4) पुत्री हेमराज और श्याम देव पुरवा, मंझारा तौकली में मीना कुमारी (13) पुत्री रामकिशन घायल हो गईं। भेड़िए के आतंक से ग्रामीण दहशत में केलहा पुरवा, मंझारा तौकली में खेलते समय सात वर्षीय मासूम पुष्पा पुत्री प्रमोद कुमार की गर्दन पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। खैरी लोनिया, मंझारा तौकली में चंद्रसेन (4) पुत्र राजेंद्र भी भेड़िए के हमले में घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर सभी की जान बची। ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पुष्पा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। भेड़िए के लगातार हमलों से क्षेत्र में भय व्याप्त है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mBV2hvd
Leave a Reply