बस्ती में जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता:शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजन, स्पोर्ट्स हास्टल बस्ती ने जीती ट्रॉफी
बस्ती के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में खेल विभाग उ.प्र. के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर फुटबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश शुक्ला ने किया। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल अधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज और बुके भेंट कर किया। टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच में बीएफए जूनियर ने डीएससी स्कूल को 5-4 से हराया। दूसरे मैच में बीएफए सीनियर ने भगत सिंह टीम को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में अजीत फुटबॉल क्लब ने श्रीराम पीएसबीएम को 3-0 से पराजित किया। चौथे मैच में स्पोर्ट्स हास्टल बस्ती ने राखेला इंडिया फुटबॉल टीम को 6-0 से हराया। सेमीफाइनल और फाइनल सेमीफाइनल में बीएफए सीनियर ने अजीत फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया, जबकि स्पोर्ट्स हास्टल बस्ती ने बीएफए जूनियर को 4-0 से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मुकाबले में स्पोर्ट्स हास्टल बस्ती ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीएफए सीनियर को 4-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता सफल बनाने में मदद प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप खेल अधिकारी प्रमोद कुमार, अंशकालिक प्रशिक्षक विकास सोनकर, खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक दीप पटेल और निर्णायक मंडल के सदस्य रणधीर यादव, आशुतोष पांडेय, आदित्य दूबे, रूपेश यादव, तैसिफ, सितेश शहानी, हेमराज और रवि कुमार हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन खेल अधिकारी दिलीप कुमार ने समापन समारोह में सभी अतिथियों, निर्णायकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और ऊर्जा भरने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zdGSNnH
Leave a Reply