बस्ती में अयोध्या के राम मंदिर जैसा पंडाल:50 लाख रुपए से बनाया गया, बनाने में मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान
बस्ती के पुरानी बस्ती स्थित सुरती हट्टा में दुर्गा पूजा के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य पंडाल बनाया गया है। पंडाल श्रद्धालुओं के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मां शेरावाली के दर्शन के लिए शाम से ही लंबी कतारें लग रही हैं। पंडाल ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज रहा है। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पंडाल अपनी भव्यता और कलाकारी के लिए चर्चा में है। झारखंड के कलाकारों ने दो महीने की कड़ी मेहनत से इसे अयोध्या के राम मंदिर जैसा स्वरूप दिया है। पंडाल का हर कोना रोशनी से जगमगा रहा है, और यहां आयोजित आकर्षक लेजर शो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, पंडाल निर्माण में स्थानीय लोगों के साथ मुस्लिम कारीगरों ने भी योगदान दिया है। यह पहल सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश दे रही है। दुर्गा पूजा के दौरान रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुरती हट्टा का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है, बल्कि बस्ती की एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K1YXOHJ
Leave a Reply