बस्ती में 4.43 करोड़ का एफएसटीपी प्लांट बंद:गेट पर ताला लगा, मल से खाद और सिंचाई का पानी तैयार करने के लिए लगाया गया था
बस्ती में अमहट घाट के पास स्थित नगर पालिका परिषद के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) पर ताला लग गया है। इस प्लांट को लगभग 4.43 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहरी शौचालयों से निकलने वाले मल का वैज्ञानिक तरीके से उपचार कर खाद और सिंचाई योग्य पानी तैयार करना था। हालांकि, यह परियोजना अब उपेक्षा का शिकार हो गई है। शुरुआती महीनों में प्लांट ने ठीक से काम किया, लेकिन अब यह कई महीनों से निष्क्रिय पड़ा है। प्लांट परिसर में कोई गतिविधि नहीं होती। करोड़ों रुपये की लागत से बनी इस परियोजना के बंद होने से इसकी निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं। एफएसटीपी के ठप होने से शहर में शौचालयों की टैंकियों की सफाई और मल निस्तारण का गंभीर संकट पैदा हो गया है। इससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने की आशंका है और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप भी लग रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि प्लांट को सुचारु रूप से चलाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शौचालयों से निकलने वाले मल के निस्तारण के लिए शुल्क निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CeqtdZl
Leave a Reply