बसपा सुप्रीमो मायावती की एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर डाली:बसपाइयों ने थाने पहुंचकर की शिकायत, कहा- आरोपी पर कार्रवाई हो

हाथरस में बसपा सुप्रीमो मायावती की एक एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने से बसपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। आज रविवार की शाम को इस आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ बसपा के जिलाध्यक्ष और अलीगढ़ के कोऑर्डिनेटर सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सिकंदराराऊ कोतवाली जाकर तहरीर दी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सिकंदराराऊ निवासी नदीम अख्तर की फेसबुक आईडी से जुड़ा है। नदीम अख्तर ने मायावती की तस्वीर को एडिट कर उन्हें दूसरी विचारधारा की पोशाक में दिखाया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बसपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया। बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पार्टी मुख्यालय लखनऊ को दी गई थी। वहां से मिले निर्देश के बाद स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया गया। स्थानीय बसपा विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि नदीम अख्तर की इस भड़काऊ पोस्ट से बसपा कार्यकर्ताओं और आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। सिकंदराराऊ के सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना ने बताया कि तहरीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी प्राप्त हो गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली में विरोध दर्ज कराने और शिकायत सौंपने वालों में अलीगढ़ कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष हाथरस राजकपूर, जिला कोषाध्यक्ष मनोज पंडित, समाज प्रिय रत्न, हुकम सिंह, पवन कुमार, आरसी निमेष और मुन्नालाल सहित कई अन्य बसपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D4GnuAM