बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले-SC के जस्टिस को बाबा राय देंगे?:जिस देश में जाति के नाम पर जूता फेंका जा रहा है, गरीबों का क्या हाल होगा
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने राम भद्राचार्य के बयान कि सुप्रीम कोर्ट के जज मर्यादा से बढ़े पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस को अब बाबा राय देंगे। सोचिए, जिस देश में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सुरक्षित नहीं हैं। जाति के नाम पर जूता फेंका जा रहा है। वहां गरीब लोगों का क्या हाल होगा। कहा जा रहा है कि संविधान पर सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान आते हैं, लेकिन जब चीफ जस्टिस सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता को क्या सुरक्षा मिलेगी। अम्बेडकर पार्क फिल्म शूटिंग और पर्यटन ने के लिए बनवाए विश्वनाथ पाल ने इसके साथ ही पार्टी सुप्रीमो मायावती का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बहन जी ने अम्बेडकर पार्क और अन्य स्थल बनवाए थे, जहां फिल्म शूटिंग और पर्यटन से राजस्व आता है। उन्होंने बताया कि चाहे सपा की सरकार रही हो या भाजपा की, पार्क का उचित रखरखाव नहीं हुआ। “जब पार्क की मेंटेनेंस नहीं हुई और काली पड़ गई, तब बहन जी ने योगी सरकार को चिट्ठी लिखी। सरकार ने इसका संज्ञान लिया और पार्क की मरम्मत करवाई। जाति के आधार पर आरक्षण किसी व्यक्ति की देन नहीं आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण किसी व्यक्ति की देन नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया, बाबा साहब ने देश की आजादी से पहले आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कमीशन बनवाया और गांव-गांव सर्वे कर आरक्षण की सिफारिश की। ताकि ये लोग उन्नति कर सकें। लेकिन यहां वोट के लिए जाति बनाई गई। 1990 में बसपा के दबाव में पिछड़ों को आरक्षण मिला है। यह किसी बाबा या दाई के कहने से नहीं हुआ। बता दें कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष बसपा नेता रामखेलावन के घर पहुंचे थे। 9 अक्टूबर को काशीराम की पुण्यतिथि पर राम खेलावन रैली में अपने पत्नी बच्चों के साथ गए थे। वहां से आकर सोए। इसके बाद रात में उनकी तबियत बिगड़ी जिसमें उनका निधन हो गया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vLwEUsR
Leave a Reply