बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने महिलाओं को किया जागरूक:मिशन शक्ति के तहत महिला आरक्षियों ने बांटे पम्पलेट, अधिकारों की दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के एडीजी जीआरपी प्रकाश डी के निर्देश पर बलिया राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) भी ‘मिशन शक्ति’ अभियान में सक्रिय है। शुक्रवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की महिला आरक्षियों ने महिलाओं को जागरूक किया। यह अभियान जिला पुलिस के ‘मिशन शक्ति 5’ के तहत चल रहा है। इस दौरान, रेलवे स्टेशन पर मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को महिला संबंधी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जानकारी दी गई। जीआरपी की महिला सिपाहियों ने उन्हें सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके अधिकारों, समाज में सम्मानजनक स्थान और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया। महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बालिकाओं को आत्मसम्मान से समझौता न करने, उनके अधिकारों और सहयोग के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें वीमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181), पुलिस आपात सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), स्वास्थ्य सेवा (102), एम्बुलेंस (108) और साइबर हेल्पलाइन (1930) जैसे आपातकालीन नंबरों से भी अवगत कराया गया, ताकि वे तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aPR9XxT
Leave a Reply