बलिया में रोजगार मेला 9 अक्टूबर को:उम्मीदवारों को 10,500 से 20,500 रुपए तक का वेतन मिलेगा, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

बलिया के जिला सेवायोजन कार्यालय, सतनी सराय तारा निवास गली, भृगुआश्रम में 9 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इस मेले में गतिमान एग्रो फारेस्ट्री प्रा. लि. मऊ विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इनमें सेल रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, ग्रुप लीडर और टीम लीडर के पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10,500 रुपए से 20,500 रुपए तक का वेतन मिलेगा। कार्यस्थल आजमगढ़, खलीलाबाद और गोरखपुर होंगे। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी इस मेले में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा। मेले में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल (rojgaaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैंपस चयन इसी पोर्टल के माध्यम से होगा। यह रोजगार मेला पूरी तरह निशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TCfbsGH