बलिया में युवक की करंट लगने से मौत:अहमदाबाद में काम करते समय हुआ हादसा, परिवार में शोक का माहौल
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन पांडेय की गुजरात के अहमदाबाद में करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर शाम तब हुई जब वह एक टेक्सटाइल कंपनी में काम कर रहे थे। चंदन पांडेय, जो राजेंद्र पांडेय के छोटे पुत्र थे, अहमदाबाद की एक टेक्सटाइल कंपनी में कार्यरत थे। उनके बड़े भाई बिनोद पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर शाम कंपनी में ही उन्हें करंट लगा, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक चंदन पांडेय अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BkZ8rIU
Leave a Reply