बलिया में महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली:पुलिस लाइन में एसपी ने दिखाई हरी झंडी, मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा का संदेश

बलिया में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बाइक रैली निकाली। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया गया। यह रैली रविवार को पुलिस लाइन से शुरू होकर थाना कोतवाली/कस्बा बलिया क्षेत्र में भ्रमण किया। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए जागरूक करना था। इसमें उनके अधिकारों और सहयोग के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 3 तस्वीरें देखें… बाइक रैली के दौरान पोस्टरों के माध्यम से आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया गया। इनमें वीमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181), पुलिस आपात सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), स्वास्थ्य सेवा (102), एम्बुलेंस (108) और साइबर हेल्पलाइन (1930) शामिल थे। रैली को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर मोहम्मद उस्मान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक रत्नेश कुमार दूबे सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0yD83H4