बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह:43 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक, 19,560 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि; राज्यपाल आनंदीबेन होंगी शामिल
बलिया | जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह मंगलवार (7 अक्टूबर) को आयोजित होगा। विवि प्रशासन ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।इस समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. रजनीकांत शामिल होंगे, जिन्हें पूरे देश में “भारत के जीआई मैन” के नाम से जाना जाता है। डॉ. रजनीकांत ने अब तक 20 राज्यों की 59 से अधिक पारंपरिक वस्तुओं को जीआई (Geographical Indication) प्रमाणन दिलाने में योगदान दिया है।जीआई टैग किसी वस्तु को उसके भौगोलिक क्षेत्र से जोड़कर अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाता है, जिससे न केवल उस क्षेत्र को पहचान मिलती है, बल्कि वहां के आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलती है।डॉ. रजनीकांत के प्रयासों से उत्तर प्रदेश, विशेषकर वाराणसी की कई पारंपरिक कलाओं और उत्पादों को जीआई टैग मिला है, जिससे वाराणसी एक प्रमुख जीआई केंद्र के रूप में उभरा है। उच्च शिक्षा मंत्री और राज्यमंत्री भी होंगे मौजूद दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अति विशिष्ट अतिथि, जबकि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। 19,560 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि इस समारोह में कुल 19,560 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें इनमें 12,143 छात्राएं और 7,417 छात्र हैं। स्नातक वर्ग में 60% छात्राएं, जबकि परास्नातक में 72% छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।
43 छात्रों को मिलेंगे 44 स्वर्ण पदक दीक्षांत समारोह में 43 विद्यार्थियों को कुल 44 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।उर्दू विषय की छात्रा शामिया खातून को न केवल स्वर्ण पदक मिलेगा, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) से भी सम्मानित किया जाएगा।स्वर्ण पदक पाने वालों में 34 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं।
19 विद्यार्थियों पीएचडी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी जाएंगी 300 किट इस वर्ष 19 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी, जिनमें 13 छात्र और 6 छात्राएं हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह में 300 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी। इनमें 200 किट जिला प्रशासन और 100 किट विश्वविद्यालय की ओर से दी जाएंगी। गोद लिए गांवों में भी हुआ दीक्षोत्सव मुख्य समारोह से पहले विवि द्वारा परिसर और गोद लिए गए गांवों में दीक्षोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।इनमें विजयी हुए प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FH5bzfW
Leave a Reply