बलिया में किराया बढ़ोतरी से व्यापारियों में आक्रोश:ईओ ने दिया 10 दिन में समाधान का आश्वासन, जांच के आदेश

बलिया में उन्मेष मार्केट के व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। व्यापारियों ने दुकानों का किराया अचानक बढ़ाए जाने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि 2023 से किराया न लेने के बाद अब भारी ब्याज सहित भुगतान के नोटिस मिले हैं। अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने 10 दिन के भीतर मामले की जांच कर उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान आकाश पटेल, अनिल कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद, भोला जी गुप्ता, प्रभात कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र वर्मा, अशोक कुमार, मंगल देव, राजू कुमार वर्मा और राजेश कुमार गुप्ता सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर