बलिया में अदिति सिंह बनीं एक दिन की डीएम:जनसुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
बलिया में महिला कल्याण विभाग के मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आयोजित ‘एक दिन की नायिका’ कार्यक्रम में अदिति सिंह को बलिया की एक दिन की जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। डॉक्टर रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की कक्षा 11वीं की छात्रा अदिति का स्वागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुके भेंट कर किया। एक दिन की डीएम के रूप में अदिति सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही, लाभार्थीपरक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना, जिले के हर बच्चे को शिक्षा और हर बीमार को दवा उपलब्ध कराना भी उनकी जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा। अदिति ने इस अनुभव को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए स्वप्न साकार होने जैसा है और भविष्य में वह पढ़ाई करके वास्तव में इस पद को हासिल करने का प्रयास करेंगी। इसी विशेष कार्यक्रम में डॉक्टर रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की कक्षा 12वीं की छात्रा विदुषी उपाध्याय ने एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी की भूमिका निभाई। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। विदुषी ने कहा कि पात्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और ज़रूरतमंद बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अंजलि सिंह और निकिता सिंह ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को नजदीक से देखने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jY5KPGg
Leave a Reply