बलिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित:वामा सारथी ने पुलिसकर्मियों और परिवारों के लिए किया आयोजन
बलिया पुलिस लाइन में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय ‘वामा वेलनेस कैंप’ (स्वास्थ्य परीक्षण शिविर) का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित आरडी त्रिपाठी हॉल में आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी नगर/सदर मो. उस्मान ने किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को विशेष दरों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था। डॉ. लाल पैथलैब्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस परिवारजनों को किफायती स्वास्थ्य समाधान प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। शिविर में पुलिस लाइन में तैनात अनेक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कैंप विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए था। भविष्य में, पुलिसकर्मी और उनके आश्रित पुलिस पहचान पत्र दिखाकर डॉ. लाल पैथलैब्स से सीजीएच (CGH) दरों पर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CGgKZa9
Leave a Reply