बलिया पुलिस लाइन में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई:एसपी ने कहा, इन नेताओं के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं
बलिया पुलिस लाइन में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तिरंगा सहित दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर उन्हें सलामी दी। जनपद के सभी थानों और चौकियों में भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बने। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के साथ देश की सेवा की और सादगीपूर्ण जीवन के माध्यम से नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का पालन करें। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा, “इन महान नेताओं के आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं।” उन्होंने पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा दोनों महापुरुषों द्वारा स्थापित मानवीय आदर्शों एवं ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को अपने अंतर्मन और कार्यस्थल पर उतारने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया गया। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी सदर और अन्य अधिकारियों ने चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों तथा पुलिस बैंड बलिया के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर/नगर मो. उस्मान, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास, पीआरओ रत्नेश दूबे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2CEbF90
Leave a Reply