बलरामपुर में तेज बारिश से गर्मी से राहत:कई दिनों की उमस के बाद मौसम हुआ सुहाना

बलरामपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से परेशान शहरवासियों को इससे बड़ी राहत मिली। सुबह करीब 9:30 बजे आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण सड़कों पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ और लोगों की आवाजाही कम हुई। हालांकि, अधिकांश लोगों के चेहरों पर राहत साफ दिखाई दी। लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे नागरिकों ने इस मौसम परिवर्तन का स्वागत किया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lJYMdAf