बलरामपुर में ग्रामीणों ने लाइनमैन को पेड़ से बांधा:बिजली कटौती से नाराज़ थे, अधिकारियों के आश्वासन पर छोड़ा

बलरामपुर के दुर्गापुर गांव में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने दो लाइनमैन को पेड़ से बांध दिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई,जब शारदीय नवरात्रि के दौरान भी बिजली की लगातार ट्रिपिंग और घंटों की कटौती से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लाइनमैन सद्गुरु और मनोज कश्यप को उस समय पकड़ा,जब वे गांव में किसी काम से आए थे। दुर्गापुर निवासी प्रमोद मिश्रा के अनुसार, ग्रामीणों ने उनसे बिजली समस्या का संतोषजनक जवाब मांगा। ग्रामीणों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों कर्मचारियों को कुछ देर के लिए एक पेड़ से बांध दिया। स्थिति तब सामान्य हुई जब विभाग के उच्चाधिकारियों ने फोन पर ग्रामीणों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों कर्मचारियों को मुक्त कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हर रोज़ रात 9 बजे बिजली काट दी जाती है, जो लगभग 1 बजे बहाल होती है। इसके बाद फिर 3 बजे कटौती होती है और शाम 7 बजे के बाद बिजली आती है, लेकिन देर रात तक लगातार ट्रिपिंग जारी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही ने नवरात्रि के पर्व को भी प्रभावित किया है। इस संबंध में क्षेत्रीय अवर अभियंता (जेई) कमलेंद्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f6WVN81