बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का दौरा:विकास कार्यों की समीक्षा की, युवा उद्यमी योजना में तेजी लाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार का दौरा किया। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री सचान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र युवाओं को जल्द ऋण दिया जाए। इससे अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी दी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण कराने के आदेश दिए। त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर