बलरामपुर के नपं पचपेड़वा में 11 सभासदों का सामूहिक इस्तीफा:अध्यक्ष और अधिकारी पर अनियमितता के आरोप, जांच कराने की मांग
बलरामपुर के नगर पंचायत पचपेड़वा में सोमवार को प्रशासनिक और राजनीतिक संकट उभरकर सामने आया है। यहां 16 में से 11 सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने वाले सभासदों में इरफान अहमद, हबीबुर्रहमान, असगर अली, सरवर जहां, शरीफुननिशा, महमूद, आसमीन बानो, मदन गोपाल, बड़का सहित कुल 11 जनप्रतिनिधि शामिल हैं। सभासदों ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि अध्यक्ष रवि वर्मा और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से नगर पंचायत के वार्डों में न तो सफाई हो पा रही है और न ही विकास कार्य सही ढंग से हो रहे हैं। जहां कार्य हुआ है, वहां मानकों की अनदेखी की गई है। उनका यह भी कहना है कि राजनीतिक भेदभाव के चलते कई वार्डों को योजनाओं से वंचित रखा गया। सभासदों ने सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। अपर जिलाधिकारी ज्योति राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि वे जिले से बाहर हैं और उन्हें घटना की जानकारी फोन पर मिली। उन्होंने कहा कि सभासदों को यदि कोई आपत्ति थी तो बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जा सकता था। अध्यक्ष ने दावा किया कि सभी कार्य सभासदों के प्रस्तावों के आधार पर ही कराए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लौटने के बाद बोर्ड बैठक बुलाकर सभी से संवाद कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/POLJmHW
Leave a Reply