बरेली में बवाल के बाद तौकीर रज़ा पर उठे सवाल:मुस्लिम समाज के लोग नाराज, बोले- मौलाना के घर बुलडोजर चलना चाहिए
बरेली में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद अब मुस्लिम समाज के ही लोग तौकीर रज़ा को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि तौकीर रज़ा ने शहर का माहौल बिगाड़ा। सरकार को चाहिए कि उनके घर पर भी बुलडोजर चले। शारिक अब्बासी बोले– तौकीर ही जिम्मेदार शहर के शारिक अब्बासी ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए केवल तौकीर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “मैं मियां शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करूंगा। तौकीर ने शहर का माहौल बिगाड़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि जिन लोगों ने बरेली की फिज़ा खराब की है, उन पर बुलडोजर चले।” नगर निगम की जमीन पर कब्जे के आरोप शारिक ने तौकीर रज़ा और उनके करीबी साजिद सकलैनी जो यूथ का महानगर अध्यक्ष है पर नगर निगम की करोड़ों की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं और ये सब भूमाफिया की तरह काम कर रहे हैं। बरेली हिंसा में साजिद के खिलाफ बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए है। मोहम्मद तारिक बोले- देश संविधान से चलता है मोहम्मद तारिक ने कहा कि “आई लव मोहम्मद हमारे दिलों में है, लेकिन देश संविधान और कानून से चलता है। पोस्टर हाथ में लेकर घूमना और भीड़ जुटाना गलत है। तौकीर रज़ा ने गलत किया, जिससे कई लोगों को जेल जाना पड़ा और व्यापार चौपट हो गया।” छोटे बच्चों को आगे करने पर नाराजगी मोहम्मद आलम ने कहा कि प्रशासन ने परमीशन नहीं दी थी, इसके बावजूद तौकीर रज़ा ने भीड़ जुटाई। उन्होंने छोटे बच्चों को पोस्टर पकड़ा कर आगे करने पर नाराजगी जताई और कहा कि व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। आलम ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि “पुलिस ने शहर को जलने से बचा लिया।” मुस्लिम पूरी तरह सुरक्षित एक शख्स ने कहा कि “तौकीर रज़ा जैसे लोग केवल मुसलमानों को भड़काने का काम करते हैं। सच तो यह है कि मुसलमान इस देश में पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारे बच्चों को पढ़ाई-लिखाई और काम पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसे नारेबाज़ी में फंसना चाहिए।” व्यापारी मनमोहन सिंह तनेजा ने कहा कि इस हिंसा ने दिवाली सीजन में व्यापार चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि “तौकीर रज़ा की वजह से शहर का अमन-चैन खराब हुआ है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” पुलिस की सख्ती हिंसा के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। दंगाइयों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। SSP अनुराग आर्य ने साफ किया है कि “शहर में अमन-चैन कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” बरेली की इस हिंसा ने शहर की शांति और कारोबार दोनों को झटका दिया है। खास बात यह है कि अब मुस्लिम समाज के लोग भी तौकीर रज़ा को जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PyBXCYj
Leave a Reply