बरेली में तौकीर के करीबी की दो मंजिला मार्केट सील:फ्लोरा गार्डन-फहम लॉन के बाद 15 दुकानों पर ताला, दुकानदार बोले- नोटिस तक नहीं दिया
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ पर प्रशासनिक कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने आरिफ की दो मंजिला मार्केट को सील कर दिया। यह मार्केट करीब 12 सौ स्क्वायर फीट में बनी है और इसमें 15 दुकानें हैं। इससे पहले बीडीए आरिफ के फ्लोरा गार्डन और फहम लॉन को भी सील कर चुका है। फ्लोरा गार्डन के पास शोरूम और जिम पर ताला पीलीभीत रोड स्थित फ्लोरा गार्डन के बराबर आरिफ की बिल्डिंग में नीचे पीटर इंग्लैंड का शोरूम और ऊपर एक जिम चल रहा था। बीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सील कर दिया। अधिकारी कहते हैं कि बिल्डिंग बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी। जगतपुर मार्केट भी हुआ सील इसके बाद टीम जगतपुर पहुंची और वहां आरिफ के स्वामित्व वाले दो मंजिला मार्केट को भी सील कर दिया। मार्केट में बनी एक-एक दुकान की कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पूरे मार्केट की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। दुकानदार बोले-नोटिस नहीं मिला, सामान अंदर रह गया सीलिंग के दौरान दुकानदारों का दर्द भी झलक पड़ा। उनका कहना है कि बीडीए ने उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दिया। जब कुछ घंटों की मोहलत मांगी गई ताकि सामान निकाल सकें, तो टीम ने वह भी नहीं दी। दुकानदारों के मुताबिक, “हमारा सारा सामान अंदर रह गया, हमें दुकानें सील करने की जानकारी तक नहीं दी गई।” 13 दुकानें बिक चुकी हैं, अब हमारा क्या कसूर? मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि आरिफ ने इस मार्केट की 13 दुकानें पहले ही बेच दी थीं, सिर्फ दो दुकानें ही किराए पर थीं। “हमने तो यह दुकानें खरीद ली थीं, अब अगर मालिक पर कार्रवाई हो रही है तो हमारा क्या कसूर?” बीडीए ने दी कार्रवाई की वजह बीडीए के ओएसडी अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को आरिफ की कुल 17 दुकानें सील की गईं। “सभी निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किए गए थे। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई है।” अब तक 250 करोड़ की संपत्ति पर कार्रवाई बरेली में तौकीर रजा के करीबियों पर बीडीए और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक करीब 250 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां सील या ध्वस्त की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आगे भी कुछ और संपत्तियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nfqv3Bz
Leave a Reply