बरसाना पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला:राधा रानी के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद, मोरारी बापू की रामकथा सुनी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से बरसाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध लाड़ली जी मंदिर में श्रीजी राधा रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों भक्ति भाव में लीन दिखे। यह दौरा उनका पूरी तरह निजी और आध्यात्मिक रहा। दर्शन के बाद मंदिर की परंपरा के अनुसार सेवायत गोस्वामी ने लोकसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी का सम्मान किया। उन्हें राधा रानी की प्रसादी चुनरी ओढ़ाई गई, जिसे विशेष आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, इत्र और अन्य प्रसादी भी भेंट की गई। इस अवसर पर बिरला ने आभार व्यक्त किया। सुबह 10 बजे बरसाना पहुंचे ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सुबह करीब 10 बजे बरसाना के विंगस्टन होटल पहुंचे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा ओढ़ाकर और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट कर उनका पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल और स्काउट गाइड के दस्ते ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राधा-रानी की चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद
करीब 10 बजकर 15 मिनट पर बिरला विश्वप्रसिद्ध श्रीजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने राधारानी के चरणों में बैठकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर सेवायतों ने उन्हें प्रसादी चुनरी और प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर में संकीर्तन और घंटियों की गूंज के बीच श्रद्धालु भी मौजूद रहे। मुरारी बापू की रामकथा में लिया आशीर्वाद
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंदिर परिसर में चल रही संत मुरारी बापू की 9 दिवसीय रामकथा में शामिल हुए। बिरला ने सर्वप्रथम व्यास पीठ पर विराजमान मुरारी बापू का आशीर्वाद लिया। संत ने आत्मीयता से लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए। यह भेंट परंपरागत सम्मान और आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है। मोरारी बाबू की कथा में वें करीब ढाई घंटे तक बैठे रहे। कथा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित कई संत, श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस मौके पर ओम बिरला ने कहा-बरसाना की पावन धरती पर रामकथा सुनना उनके लिए बड़ा सौभाग्य है। जब बापू कथा करते हैं, तो ऐसा लगता है पूरा जीवन राममय हो गया। रामकथा का श्रवण सकारात्मक ऊर्जा और शांति का अनुभव कराता है। आस्था और अनुभव साझा किया
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में ओम बिरला ने कहा- उन्हें पुनः राधा रानी के दर्शन का सौभाग्य मिला है, जिससे उन्हें असीम शांति प्राप्त हुई है। उन्होंने बरसाना की आध्यात्मिक महिमा का उल्लेख करते हुए कहा, “यह भूमि अध्यात्म की धरा है, यहां की ऊर्जा एक अद्भुत अनुभूति देती है। उन्होंने राधा रानी से देश की खुशहाली और सभी लोगों की सुख-शांति के लिए मंगल कामना की है। भारतीय संस्कृति में गहरी आस्था
ओम बिरला का यह दौरा भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं में शीर्ष नेतृत्व की गहरी आस्था का प्रतीक माना जा रहा है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्था और भक्तिमय परंपराओं की विशेष सराहना भी की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VOnqL1K