बबीना में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:ललितपुर-झांसी रूट पर हादसा, आरपीएफ ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

झांसी के नगरा निवासी विकास पुत्र राकेश की रविवार सुबह ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह घटना बबीना के पास रेलवे पोल संख्या 1103 के निकट हुई। युवक ललितपुर से झांसी की ओर आ रही ट्रेन से गिरा था। सूचना मिलने पर बबीना आरपीएफ प्रभारी आशा राजपूत मौके पर पहुंचीं। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरपीएफ के अनुसार, युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। परिजनों ने बताया कि विकास पिछली रात से घर से लापता था। वह हलवाई का काम करता था और पिछले कुछ समय से नशे का आदी हो गया था। उसकी मौत की खबर से नगरा क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mjsJqDL