बदायूं में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव:पति ने प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ा था, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप
बदायूं में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका मिला। ससुराल पक्ष का आरोप है कि पति ने उसे उसके प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। यह घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला ब्राह्मपुर की है। मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय मधु के रूप में हुई है, जिसकी शादी साल 2020 में सूरज से हुई थी। सूरज के पिता कमल ने बताया कि मधु का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कमल के अनुसार, कल रात सूरज काम से घर लौटा तो उसने मधु को उस युवक के साथ अपने घर में देखा। सूरज ने इसका विरोध किया और मधु को फटकारा। उसने मधु के मायके वालों को भी इस बारे में जानकारी दी और शिकायत की। रविवार सुबह सूरज अपने रेस्टोरेंट पर काम के लिए चला गया। कुछ देर बाद उसकी मां ने फोन कर जानकारी दी कि मधु ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमल ने बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। उन्होंने कहा कि वे उस युवक के खिलाफ तहरीर देंगे, क्योंकि वही इस पूरे मामले का जिम्मेदार है। मधु के मायके वाले अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1Vpiygv
Leave a Reply