बदायूं में युवती का शव घर में मिला:गले पर निशान, हत्या की आशंका; पिता की मौत के बाद मां छोड़कर चली गई थी

बदायूं के दातागंज में एक 18 वर्षीय युवती का शव उसके घर के आंगन में चारपाई पर मिला है। युवती के गले और हाथों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव सिरसा की है। मृतका की पहचान गुड्डो (18) के रूप में हुई है। उसके पिता दाताराम की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी और उसकी मां पहले ही परिवार छोड़ चुकी थी। गुड्डो घर में अकेली रहती थी और खेतीबाड़ी का काम संभालती थी। आज सुबह, गांव की एक लड़की संगीता कुछ सामान लेने के लिए गुड्डो के घर गई। घर का दरवाजा खुला था। संगीता ने आंगन में चारपाई पर गुड्डो का शव देखा, जिसका चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था। संगीता ने बाहर आकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव वाले इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव के गले पर स्पष्ट निशान थे और हाथों पर भी खरोंच के निशान बताए गए हैं। दातागंज के सीओ केके तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tSx451b