बदायूं में निकली प्रभु श्रीराम की बारात:100 से अधिक झांकियां देखने उमड़े लोग, 10 थानों की फोर्स रही तैनात
बदायूं में प्रभु श्रीराम की बारात शोभायात्रा शनिवार को धूमधाम के साथ निकाली गई। इसमें सौ से अधिक झांकियां और अखाडे देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरी। जगह जगह जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों व प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। प्रभु श्रीराम की आरती उतारने के साथ उन पर फूल बरसाकर लोगों ने पुण्यलाभ अर्जित किया। श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में श्रीराम बारात आज दोपहर बाद लगभग तीन बजे शहर के बिरुआबाड़ी मंदिर से शुरू हुई। इसमें हरियाणा से आया नगाड़ा समेत छत्तीसगढ़ के धुमाल बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं काली माता के अखाड़े, श्रीराम दरबार, राधा-कृष्ण, शिव परिवार आदि देवी देवताओं की सौ से अधिक झांकियां ट्रैक्टर ट्रालियों पर निकाली गईं। शोभायात्रा देखने के लिए स्थानीय समेत आसपास देहात इलाके के तमाम लोग यहां पहुंचे। शोभायात्रा अपने निर्धारित रूट पर पथिक चौक, काली सड़क, मढ़ई चौक, हलवाई चौक, खैराती चौक व लावेला चौक होती हुई देर रात गांधी ग्राउंड पहुंचेगी। सुरक्षा के लिहाज से यहां 10 थानों की पुलिस भी लगाई गई है। डीएम अवनीश राय व एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह भी शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/214Mupl
Leave a Reply