बदायूं में झोलाछाप के इलाज से युवती की मौत:सर्दी-जुकाम की दवा लेने गई थी, परिजन बोले-इंजेक्शन लगाते ही जान गई

बदायूं में एक झोलाछाप के इलाज के बाद एक युवती की मौत हो गई। युवती सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने झोलाछाप की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के ढकपुरा मीरपुर गांव की है। गांव निवासी किसान किशनलाल की 18 वर्षीय बेटी ओमकुमारी पिछले दो दिनों से सर्दी और जुकाम से जूझ रही थी। गुरुवार शाम को वह गांव के ही झोलाछाप संजय उर्फ संजू की दुकान पर दवा लेने गई थी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर बताया कि झोलाछाप संजय ने ओमकुमारी को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसके हाथ-पैर कांपने लगे और वह बेहोश होने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत दूसरे डॉक्टर के पास ले गए। इसी बीच, झोलाछाप संजय अपनी दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया। दूसरे डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब फरार झोलाछाप संजय की तलाश कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LMvwbNd