बदायूं में 72 पुलिसकर्मियों के तबादले:दो इंस्पेक्टर समेत नौ दरोगा भी शामिल

बदायूं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ब्रजेश सिंह ने देर रात 72 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस सूची में दो इंस्पेक्टर और नौ उपनिरीक्षक (दरोगा) शामिल हैं। इनके अलावा हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल भी स्थानांतरित किए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार, वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम बाबूराम गौतम को जरीफनगर का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार का जरीफनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम पद पर हुआ तबादला निरस्त कर उन्हें वजीरगंज का इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक हरिओम सिरोही को पुलिस लाइन से थाना उसहैत भेजा गया है। कुंवरपाल सिंह को दातागंज और अजयवीर को कादरचौक थाने में तैनात किया गया है। दातागंज की समरेर पुलिस चौकी के प्रभारी राजकुमार सिंह को अलापुर थाने की म्याऊं पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। कादरचौक थाने में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश पुंडीर को समरेर पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। म्याऊं पुलिस चौकी के इंचार्ज देवेंद्र सिंह को सहसवान कोतवाली भेजा गया है। सिविल लाइंस थाने की शहीद भगत सिंह चौकी के प्रभारी संजीव कुमार का तबादला बिनावर थाने किया गया है। उपनिरीक्षक धूमसिंह को उघैती थाने से बिसौली कोतवाली भेजा गया है, जबकि महिला उपनिरीक्षक कंचनलता शुक्ला को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली में पोस्टिंग मिली है। इनके अतिरिक्त, 60 अन्य पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Byex5VN