बदायूं जेल में कुख्यात सुमित सिंह की विशेष निगरानी:दोबारा जेल ब्रेक से बचाने के लिए रखा विशेष सुरक्षा कक्ष में, विशेष निगरानी में रखा गया

बदायूं जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुमित सिंह को दोबारा जेल ब्रेक न करने के लिए शुरू से ही विशेष निगरानी में रखा गया है। उसे अलग सेल में रखा गया है और उसकी मुलाकात केवल गिने-चुने लोगों से ही होगी। मुलाकात भी लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) की मौजूदगी में कराई जाएगी। यूपी एसटीएफ द्वारा सुमित की गिरफ्तारी के बाद उसे पुनः बदायूं जेल में शिफ्ट किया गया। चूंकि सुमित इस जेल में पहले रह चुका है और भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है, इसलिए प्रशासन ने फिलहाल उसे विशेष सुरक्षा कक्ष में रखा है। एक बंदीरक्षक और एक हेड बार्डर उसकी निगरानी पूरी दिन-रात कर रहे हैं। मुलाकातें केवल सगे रिश्तेदारों से सुमित की मुलाकात केवल माता-पिता या सगे भाई-बहनों से ही कराई जाएगी। अन्य बंदियों से उसे पूरी तरह अलग रखा गया है। यह कदम दोबारा भागने की किसी भी साजिश को रोकने के लिए उठाया गया है। सुमित के जिस पैर में रॉड लगी थी, उसमें जख्म हो गया है और उसे इलाज कराया जा रहा है। इन हालात में फिलहाल वह जेल से भागने की स्थिति में नहीं है। बदायूं जेल के जेलर कुंवर रणंजय सिंह ने बताया कि सुमित पर लगातार नजर रखी जा रही है। विशेष सुरक्षा बैरक में रहने के कारण उसकी गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण रखा गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wEy3UdI