बदायूं के कछला गंगाघाट पर चार लोग डूबे:राजस्थान से आए परिवार की महिला लापता, तीन लोगों को गोताखोरों ने बचाया
बदायूं के कछला गंगाघाट पर राजस्थान से अस्थि विसर्जन के लिए आए एक परिवार के चार सदस्य गंगा में नहाते समय डूब गए। इस हादसे में तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक महिला लापता है। उसकी तलाश जारी है। यह घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगाघाट पर हुई। राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सैंथली बांस गांव निवासी मंगलदेवी (50) पत्नी नानकराम अपनी चचिया सास की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के सात अन्य सदस्यों के साथ कछला आई थीं। तलाश में चलाया जा रहा अभियान
बताया गया कि मंगलदेवी, उनके भतीजे खेमचंद्र और दो अन्य लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में जाने के कारण वे चारों बहने लगे। परिजनों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद गोताखोरों और फ्लड पीएसी के जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बचाव दल ने तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन मंगलदेवी पानी के तेज बहाव में आगे बह गईं। फिलहाल, लापता महिला की तलाश के लिए गंगा में अभियान जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a54z7GS
Leave a Reply