बकरी का चारा खाने में महिला के मर्डर में 4-अरेस्ट:बकरी के चारा खाने को लेकर झगड़ा हुआ और थाने में शिकायत करने पर कुल्हाड़ी से हत्या

कानपुर की नर्वल पुलिस ने बकरी का चारा खाने पर महिला की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इन चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसीपी ने बताया कि महिला की बकरी ने पड़ोसी की बकरी का चारा खा लिया था। इससे आक्रोशित पड़ोसी ने महिला को बेरहमी से पीटा और सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में एक्शन लिया होता तो बच जाती जान एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि नर्वल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में किसान राम अवतार रैदास और उनके ठीक बगल में महेश का घर है। दोनों परिवारों के यहां बकरियां पली हुई हैं। बीते गुरुवार को रामवतार की बकरियों ने महेश के घर के बाहर बंधी बकरियों का चारा खा लिया। महेश और उसके परिवार के लोगों ने देखा कि पड़ोसी राम अवतार की बकरियों ने उनकी बकरियों का चारा खा लिया। इस बात को लेकर रामवतार की पत्नी को महेश और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी थी। इससे आक्रोशित रामअवतार ने नर्वल थाने में महेश और उसके पत्नी बेटों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बजाए बकरी के चारा को लेकर हुए विवाद के चलते टरका दिया। उधर आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए। थाने में शिकायत से झल्लाए महेश और उसकी पत्नी व बेटों ने मारपीट करने के साथ ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। हमले में रामअवतार की पत्नी रानी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार को रानी की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बेटे सूरज की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी महेश के बेटे सत्यम, उसकी बेटी विजय लक्ष्मी, बेटा अनुराग, गुड़िया व लक्ष्मी नारायन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि इस मामले में हमला करने वाला पड़ोसी महेश, उसके बेटे सत्यम, बेटी विजयलक्ष्मी और पत्नी नीलम को अरेस्ट कर लिया है। थानेदार ने बताया कि रविवार दोपहर को चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। 11 अक्टूबर 2019 में छोटी बहन की भी हुई थी हत्या परिवार के लोगों ने बताया कि छह साल पहले छोटी बहन की भी हत्या कर दी गई थी। मृतका रानी देवी की छोटी बहन सुनीता जो कि घर से बगल में परिवार में ही ब्याही थी, उसकी भी हत्या की गई थी। 11 अक्टूबर 2019 को पारिवारिक देवर राजेश ने पत्नी सुनीता तथा प्रेमी मनीष को चापड़ से काटकर मौत के घाट उतार दिया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p2zuoMO