फिरोजाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम आमरी में बुधवार को एक नवविवाहिता प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रीति की शादी लगभग तीन माह पहले ही अवनीश कुमार से हुई थी। मृतका के मायके पक्ष को जब ससुराल वालों ने सूचना दी, तो वे आमरी पहुंचे। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रीति की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, ग्राम आमरी के ग्रामीणों का कहना है कि प्रीति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ax1yuqo
Leave a Reply