फिरोजाबाद में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू:महाआरती के बाद प्रतिमाएं स्थापित, झालरों और फूलों से सजाया

फिरोजाबाद के टूंडला नगर में सोमवार को तीन दिवसीय मां दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। नगर के एक दर्जन स्थानों पर माता रानी के भवन सजाए गए हैं, जहां प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूरे नगर को विद्युत झालरों और फूलों से सजाया गया है। गगनचुंबी तोरणद्वार नगर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, जबकि विभिन्न मुद्राओं में बनी माता रानी की प्रतिमाएं अनोखी छटा बिखेर रही हैं। टूंडला नगरी इंद्रपुरी जैसी सजी हुई दिख रही है। सोमवार सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मां की प्रतिमाओं को भवनों में विराजमान कराया गया। शाम सात बजे महाआरती के उपरांत मां का दरबार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। विद्या संवर्धिनी धर्मशाला, ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय, शिव समाधि मंदिर, नार्दन रेलवे इंटर कॉलेज, एमपी रोड, फ्रेंड्स क्लब, लाइनपार क्षेत्र और वाल्मीकि मंदिर सहित कई स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हुआ। मां के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और समूचा नगर मां के जयकारों से गूंज उठा। ठाकुर बीरी सिंह का दुर्गा पंडाल महल की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिसकी रंग-बिरंगी रोशनी मनमोहक लग रही थी। वहीं, पीली कोठी दुर्गा पूजा का पंडाल ‘पद्मावत’ फिल्म की तर्ज पर बनाया गया है। ठाकुर बीरी सिंह, पीली कोठी और एनसीआर कॉलेज में महोत्सव का शुभारंभ एनएचएआई के निदेशक संतोष यादव ने आरती उतारकर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष तरुण गौतम, संजीव गौतम, चरन यादव, सौरभ शर्मा, हरेंद्र शर्मा, भोले चौधरी, रिंकू चौधरी, नितिन भारद्वाज, हैप्पी उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पीली कोठी में अध्यक्ष आलोक उपाध्याय, आशुतोष गर्ग, मनीष यादव, नरेंद्र शर्मा, हरीओम शर्मा, आजाद जैन, दीपक चौधरी, अनमोल कपूर, विक्की सिंह, प्रमोद चक और रोहित कटियार भी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजन स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z1K32bq