फिरोजाबाद कैश लूटने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार:1 करोड़ से अधिक नकदी, आईफोन और असलहा बरामद

फिरोजाबाद पुलिस ने 30 सितंबर को हुई जीके कंपनी कैश लूटकांड का खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 करोड़ 5 हजार 310 रुपये नकद, लूट के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन, मोटरसाइकिल की रसीद और अवैध असलहा-कारतूस बरामद किए गए हैं। यह घटना 30 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे मक्खनपुर थाना क्षेत्र के घुनपई गांव के पास हुई थी। जीके कंपनी की कैश वैन कानपुर से आगरा आ रही थी, तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने वैन के ड्राइवर पर असलहे की बट से हमला किया। उसके हाथ-पैर बांधे और दूसरी गाड़ी में डालकर फरार हो गए। लुटेरे करीब 2 करोड़ रुपये नकद लूटकर ले गए थे। इस संबंध में मक्खनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद एसएसपी ने 6 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से इस मामले में सुराग जुटाए। कठफोरी टोल प्लाजा और इटावा के पास एक ढाबे से मिले फुटेज में कुछ संदिग्ध गाड़ियां दिखाई दी थीं, जिनसे पुलिस को अहम जानकारी मिली। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पायनियर पुल के पास से 6 अभियुक्तों को धर दबोचा। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस, थाना मक्खनपुर, शिकोहाबाद और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से कुल 1 करोड़ 5 हजार 310 रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा, लूट की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल की रसीद (जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है), एक आईफोन और अवैध असलहा-कारतूस भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश उर्फ भूरी (निवासी अलीगढ़), तुषार (निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद), दुष्यंत (निवासी अलीगढ़), अक्षय (निवासी गाजीपुर, दिल्ली), आशीष उर्फ आशू (निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा) और मोनू उर्फ मिलाप (निवासी जरेठ, आगरा) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी नरेश पर दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद में लूट, डकैती, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपी भी चोरी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम जैसे मामलों में पहले से वांछित हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इस गिरफ्तारी अभियान में थाना मक्खनपुर, शिकोहाबाद, रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक और एसओजी/सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर की टीमें शामिल थीं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tyVYl13