फायरमैन ने NOC के लिए 14 हजार लिए:जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीआईजी ने किया निलंबित, केस दर्ज

बुलंदशहर में अग्निशमन विभाग के एक फायरमैन विकास तोमर को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 14 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यह कार्रवाई की। आरोपी फायरमैन के खिलाफ सिकंदराबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बुलंदशहर के एक निवासी ने फायरमैन विकास तोमर पर एनओसी के लिए 14 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने यह राशि नकद और यूपीआई के माध्यम से ली थी। मामले की जांच एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार ने की। जांच में फायरमैन विकास तोमर को यूपीआई और नकद दोनों तरीकों से पैसे लेने का दोषी पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद विकास तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कृत्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंडल के अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि वे इस तरह के गलत कामों से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8j9MKOP