फाफामऊ पुल पर आज से छोटे वाहन चालू:30 सितंबर से चलेंगे ट्रक-बस, शास्त्री पुल की मरम्मत की तैयारी शुरू
गंगा नदी पर बना लखनऊ-प्रयागराज को जोड़ने वाला फाफामऊ पुल अब मरम्मत के बाद हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। गुरुवार सुबह से कार, टेंपो और अन्य हल्के वाहन पुल पर आवागमन कर सकेंगे। वहीं, 30 सितंबर से ट्रक और बस जैसे भारी वाहनों को भी पुल से गुजरने की अनुमति दे दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह के अनुसार, 10 से 24 सितंबर के बीच पुल पर मरम्मत कार्य चलाया गया, जिसमें छह एक्सपेंशन ज्वॉइंट बदले गए। मरम्मत के दौरान पुल से केवल दोपहिया वाहनों का ही आवागमन हो रहा था। अब जब फाफामऊ पुल पर काम पूरा हो गया है, तो विभाग की अगली तैयारी शास्त्री पुल की मरम्मत की है। योजना के तहत पुल की दोनों लेनों को 15-15 दिनों के अंतराल में बंद कर मरम्मत कार्य किया जाएगा। माघ मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शासन से पुल बंद करने की अनुमति जल्द मिलने की संभावना है। फाफामऊ पुल पर मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यातायात सामान्य होने की उम्मीद है, जिससे आमजन और वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply