फर्रुखाबाद में युवती ने सुसाइड किया:कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता शव मिला, दरवाजा अंदर से बंद था
फर्रुखाबाद के मोहल्ला जंगबाज खां में शनिवार शाम एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान अनिराज की पुत्री पायल के रूप में हुई है। पायल ने छत के कुंडे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई। शाम करीब 6 बजे जब उसकी दादी शारदा देवी घर पहुंचीं, तो मेनगेट नहीं खुला। किसी को दीवार से अंदर उतारने पर पायल को फांसी पर लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर शहर कोतवाल राजीव पांडे, घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पायल के शव को फांसी से उतारकर आगे की जांच पड़ताल शुरू की। बताया गया है कि पायल के पिता अनिराज सिलाई का काम करते हैं। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rvjWAZt
Leave a Reply