फर्रुखाबाद में गंगा कटान जारी, ग्रामीणों ने निकाले दरवाजे:ठटा की मड़ैया में दहशत, 20 मकान गंगा में समाए

फर्रुखाबाद जिले में गंगा नदी का कटान जारी है, जिससे सदर तहसील के ठटा की मड़ैया गांव में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाढ़ के पानी से घिरे इस गांव में लोग अपने मकानों के गंगा में समा जाने के डर से दरवाजे और रोशनदान तक निकाल रहे हैं। दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम ने ठटा की मड़ैया गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने बताया कि अब तक करीब 20 मकान गंगा की धारा में कट चुके हैं। बचे हुए मकानों को भी खतरा है, जिसके चलते लोग अपने घरों से कीमती सामान और दरवाजे-रोशनदान निकालकर सुरक्षित कर रहे हैं। गांव निवासी होते लाल राजपूत ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है और गंगा दिन-रात कटान कर रही है। उन्होंने कहा, “घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं, हर समय डर लगा रहता है।” गांव तक आने-जाने का रास्ता भी कट चुका है, जिससे दिन में नाव के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शासन से मुआवजे के साथ रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है और बाढ़ के कारण सड़क भी कट गई है। उन्होंने रास्ते के साथ-साथ बांध बनाने की भी अपील की। बताया गांव में विद्यालय बना हुआ था वह भी धराशाई हो चुका है। इससे विद्यार्थियों का भविष्य भी चौपट हो गया है 1 वर्ष की पूरी पढ़ाई मारी गई है। फर्रुखाबाद में डेढ़ माह से अधिक समय से बाढ़ का प्रकोप है। हालांकि बीते एक सप्ताह से गंगा का जल स्तर लगातार कम हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई गांवों में पानी भरा हुआ है और कटान की समस्या बनी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NiVzKkf