फर्रुखाबाद में 16 केंद्रों पर हुई पीसीएस प्री की परीक्षा:अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न लगे कठिन, व्यवस्था पर जताया संतोष

फर्रुखाबाद में रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। जिले के 16 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को सामान्य ज्ञान (जीके) के प्रश्न हल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर के थे और उन्हें घुमाकर पूछा गया था। परीक्षार्थियों के अनुसार, भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास और हिंदी के प्रश्न तो ठीक थे, लेकिन सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के प्रश्नों ने उन्हें उलझाया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:45 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से गहन जांच की गई, जिसके बाद बायोमेट्रिक और रेटिना स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी की गई। परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होकर 11:30 बजे तक चली। कासगंज से आए पवन शर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर पेपर ठीक था, लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न कठिन लगे। प्रयागराज के पवन कुमार ने भी करेंट अफेयर्स के प्रश्नों में समस्या बताई और केंद्र की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। कासगंज के जितेंद्र कुमार ने भी जीएस के प्रश्नों को चुनौतीपूर्ण बताया। कानपुर के डॉ. संतोष यादव, जो वर्तमान में औरैया जनपद के बेला इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं, ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। उन्होंने वर्ष 2020 में चंडीगढ़ से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्ति ली थी। उन्होंने अपने प्रश्न पत्र को अच्छा बताया और सफलता की उम्मीद जताई। परीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कमालगंज स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cQ9UWNo