फरार कैदी की तलाश में लगी मिलेट्री इंटेलीजेंस:56 दिन पहले कानपुर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांद कर भाग था शातिर

8 अगस्त की देर रात कानपुर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांद कर भागे असरूद्दीन का 56 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाली पुलिस की दो टीमों के साथ सर्विलांस सेल के भी हाथ अभी तक खाली है। एक इंस्पेक्टर, दरोगा व तीन हेड कांस्टेबलों की पांच सदस्यीय टीम शातिर असरूद्दीन की तलाश में असम, नागालैंड के बॉर्डर तक जा पहुंची, लेकिन वह अपने गांव भी नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस टीम ने शातिर की गिरफ्तारी के मिलेट्री इंटेलीजेंस का भी सहारा लिया है। जनवरी 2024 में दोस्त का किया था मर्डर मूलरूप से असम के तिनतिकिया गांव में रहने वाले असरूद्दीन ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में 8 जनवरी 2024 को अपने 24 वर्षीय दोस्त इस्माइल का मर्डर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 8 अगस्त को 2025 की रात जेल में गिनती हुई तो असरूद्दीन गायब मिला, जेल में जांच की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने जेल में लगे 250 सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो एक सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया था। शातिर असरूद्दीन राशन के गोदाम की छत पर चढ़कर 22 फीट ऊंची दीवार पर चलते हुए कैद हुआ, इसके बाद गंगा नदी में कूद गया था। घटना की जानकारी पर डीजी जेल ने कानपुर जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर मामले की जांच डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता को सौंपी थी। वहीं कोतवाली पुलिस ने असरूद्दीन की तलाश में टीमें लगाई थी। कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर संजय यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम असरूद्दीन के गांव भेजी गई थी, जहां टीम 8 दिनों तक हत्यारोपी की तलाश में जुटी रही। सेना का साथ लेकर पुलिस ने दी दबिश इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि अलग भाषा होने के कारण उन्होंने सेना का सहयोग लिया, जिसके बाद असरूद्दीन के घर व रिश्तेदारों के घर दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि असम में भी असरूद्दीन ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस असरूद्दीन की ससुराल नागालैंड के औंगलौंग खटखटी थानाक्षेत्र में पहुंची। पुलिस ने पोस्टर चस्पा किए जहां उसकी पत्नी और दो बच्चे मिले, पत्नी ने बताया कि असरूद्दीन अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिस कारण वह छोड़ कर अपने घर आ गई थी। इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि पिछली बार पत्नी ने ही असरूद्दीन को पकड़वाया था, जिस वह ससुराल में संपर्क नहीं कर रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार आरोपी का एक हाथ पूरी तरह के खराब है, उसकी गिरफ्तारी के लिए मिलेट्री इंटेलीजेंस से संपर्क किया गया है, जिसके बाद दोनो जगहों पर मिलेट्री इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई है, साथ ही सभी थानों में आरोपी के लुकआउट पोस्टर जारी कराए गए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SeyfXMu