फतेहपुर में राज मिस्त्री की छत से गिरकर मौत:बारिश से बचने की जल्दबाजी में हुआ हादसा, नहीं थी बाउंड्रीवॉल
फतेहपुर में छत से गिरने के कारण एक राज मिस्त्री की मौत हो गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, धाता ब्लॉक से जिला अस्पताल लगभग 80 किलोमीटर दूर है। रात में किसी बड़े हादसे या दुर्घटना की स्थिति में धाता कस्बे के सरकारी अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए कौशांबी जिले के मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल जाना पड़ता है। यह घटना धाता थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में हुई। 48 वर्षीय दुर्गा प्रसाद निषाद, पुत्र भानुप्रताप निषाद, जो पेशे से राज मिस्त्री थे, बीती रात अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे। देर रात करीब 2 बजे बारिश शुरू होने पर, वे बारिश से बचने की जल्दबाजी में छत के किनारे पहुंच गए। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे छत से नीचे गिर गए। सिर के बल खड़ंजे से टकराने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तुरंत कौशांबी जिले के मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्गा प्रसाद को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव लेकर घर लौटे और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं और उनके पति राज मिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि छत पर बाउंड्री वॉल न होने के कारण उनके पति नीचे गिर गए और उनकी जान चली गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k9lw8YL
Leave a Reply